Kuku FM App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों काफी सारे लोग ऑनलाइन तरह-तरह के तरीके तलाशते रहते हैं जिनसे के वह कुछ पैसे कमा सके, अपने मोबाइल फोन की मदद से.  और ऐसा ही तरीका इस पोस्ट में मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं, जिसकी  मदद से आप रोज के 500 से 1000 रुपए कमा सकते हो.

और यह तरीका काफी आसान है. आपने Kuku FM App के बारे में जरूर सुना होगा, जहां पर आप अनलिमिटेड हिंदी, इंग्लिश और दूसरी भारतीय भाषाओं में ऑडियो बुक सुन सकते हो. तो कुकू एफएम पर ही आपको एक ऐसा ऑप्शन मिलता है Invite का जिसमें आप लोगों को Invite कर के हर Invite का ₹100 कमा सकते हो.

और यहां पर सीधा सा गणित है अगर आप रोज के 5 से 10 लोगों को कुकू एफएम ज्वाइन करवा देते हो, तो आपको 500 से 1000 रुपए रेफरल कमीशन बन जाते हैं.

लेकिन आपके मन में यह सवाल होगा कि भला कोई हमसे कुकू एफएम क्यों ज्वाइन करेगा तो दोस्तों इसका सीधा सा यह जवाब है कि जब कोई आपका कूपन कोड यूज़ करके कुकू एफएम का Annual प्लान खरीदता है तो उसको भी 50% डिस्काउंट मिलता है.

यानी कि आपको ₹100 का फायदा है और सामने वाले को आधे प्राइस में कुकू एफएम का एनुअल प्लान मिल रहा है.

अब सवाल उठता है कि आप Kuku FM पर पैसे कमाना कैसे स्टार्ट कर सकते हो. तो उसके लिए दोस्तों आपको पहले कुकू एफएम का 1 ईयर का प्लान लेना होगा जिसके बाद से अब दूसरे लोगों को Invite कर के पैसे कमा सकते हो.

तो यहां पर दोस्तों आप मेरा कूपन कोड NDAHA62 यूज कर सकते हो और इसका Annual प्लान खरीदने के बाद आपको दुनिया भर की ऑडियोबुक्स और दुनिया भर का ज्ञान अर्जित करने को मिलता है और उसके साथ ही आपको पैसे कमाने का मौका भी मिलता है.

मैं आशा करता हूं दोस्तों के यह Information आपको हेल्पफुल लगी होगी जिससे आप रोज के 500 से 1000 रुपए कमा सकते हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *