Paytm और Zomato जैसी कंपनी में Invest करे या नहीं?

Paytm और Zomato जैसी कंपनी में Invest करे या नहीं? | Should you invest in New age Digital Companies like Paytm and Zomato?

दोस्तों आज कल India में शेयर मार्किट का बहुत ज्यादा क्रेज चल रहा हैं और ऐसे में काफी सारे लोग जो पहले शेयर मार्किट में नहीं थे, वो नए जुड़े हैं, ऐसे में कुछ ऐसी Popular Companies को मार्किट में लिस्ट किया गया हैं, जिसे के वो लोग इस्तेमाल करते हैं, like Paytm and Zomato और बस यही देख कर वो इन कंपनी में निवेश कर रहे हैं क्यूंकि वो इनका इस्तेमाल कर रहे हैं, और जिन्होंने पहले महंगे रेट पर Paytm या Zomato का शेयर ख़रीदा, आज उनको काफी ज्यादा Loss हो रहा हैं, लेकिन क्या अब कम कीमत पर आपको इन शेअरो में निवेश करना चाहिए या नहीं?

दोस्तों शेयर मार्किट में जो कंपनी अपने प्रोफिट्स को समय के अनुसार बढाती जाती हैं, उन्ही को मार्किट में सही जगह मिल पाती हैं, नहीं तो मार्किट उन्हें उठा के बुरी तरह फेकता हैं, और Zomato या paytm जैसी कंपनी बहुत ही High Valuation पर लिस्ट की गयी हैं, और ये अभी तक Loss making कंपनी हैं.

और यही वजह हैं के इनके शेयर Price Listing Day से काफी निचे गिर चुके हैं. अब ये कितने गिरते हैं, ये तो खैर आने वाला वक़्त ही बतायेगा, लेकिन फिर भी आप इन कम्पनीज में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप SIP के तरीके से थोडा थोडा इनमे Invest कर सकते हैं, ताकि अगर भविष्य में इनके Price गिरते भी हैं तो आपको एक अच्छा Average Price मिल जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *