Bade Miyan Chote Miyan, Akshay Kumar and Tiger Shroff दोनों एक साथ

बॉलीवुड के दो एक्शन सुपरस्टार आ रहे हैं दोनों पहली बार एक साथ Akshay Kumar और Tiger Shroff.
Bade Miyan Chote Miyan फिल्म बहुत ही जल्द हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
सबसे पहला सवाल क्या यह वही बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की रीमेक है जिसमें हमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा देखने को मिले थे या कोई दूसरी फिल्म है.
दोस्तों यह फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की Remake तो नहीं है, लेकिन उसी नाम के साथ एक नई एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म होने वाली है, जो कि हमें Christmas 2023 को रिलीज होती हुई Theatres में मिलेगी.
अगर हम बात करें बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के Official Trailer की तो यह हमें 2023 में ही देखने को मिलेगा वह भी नवंबर या दिसंबर में.
इस फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए एक Teaser जारी किया गया है Makers के द्वारा, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नजर आते हैं और दोनों एक दूसरे को अपनी फिल्म को एक साथ लाने का ऑफर देते हैं. काफी बेहतरीन यह Teaser आप नीचे देख सकते हैं.